मेघालय के मुकरोह गोलीबारी में छह लोगों की मौत पर ममता ने जताया दुख
कोलकाता, बुधवार, 23 नवंबर 2022। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को मेघालय के मुकरोह में हुई गोलीबारी की दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। जहां मंगलवार को हुई गोलीबारी में छह लोगों की जान चली गयी थी। सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ''मेघालय के मुकरोह में गोलीबारी की दुखद घटना से मैं बहुत व्यथित हूं। जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा ''मैं इस गोलीबारी में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं प्रार्थना करती हूं कि प्रदेश में शांति बने रहे। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मेघालय में लोगों की मौत पर स्तब्ध और अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव ने ट्वीट किया, ''मैं मेघालय के मुकरोह में गोलीबारी की अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से हैरान और बहुत दुखी हूं जिसमें पांच निर्दोष नागरिकों और असम के एक वन कर्मी की मौत हो गयी। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि यह घटना संगमा सरकार की अयोग्यता दिखाती है। अपने ही राज्य में सरकार बुरी असफल है। अपने ही लोगों पर सही तरह से शासन नहीं कर पा रही सांगमा सरकार। आखिर कब कर मेघालय के लोग ऐसा सहेंगे। मुख्यमंत्री संगमा कब तक हिमंत विश्व शर्मा को मेघालय को हल्के में लेने देंगे? मेघालय वासी कब तक डर और असुरक्षा में जीते रहेंगे। यह अन्याय कब तक चलता रहेगा।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...