आतंकवादी हमले में घायल नेपाली श्रमिक की मौत
श्रीनगर, बुधवार, 16 नवंबर 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादी हमले में घायल नेपाल के एक श्रमिक की श्रीनगर के एक अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि इस माह की शुरूआत में अनंतनाग में बोंडियालगाम पड़ोस में साबिर अब्दुल्ला पब्लिक स्कूल के अंदर तीन नवंबर को आतंकवादियों ने दो प्रवासी श्रमिकों को गोली मार दी थी। उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 12वें दिन मंगलवार शाम को नेपाल के श्रमिक तेज बहादुर की मौत हो गयी और बिहार का एक अन्य श्रमिक बेकुराम का उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला था कि दोनों मजदूरों को आतंकवादियों ने किसी काम में शामिल होने के लिए बाहर बुलाया था। बाहर निकलते ही उन पर पिस्ताैल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष आतंकवादियों ने गैर स्थानीय श्रमिकों और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर भी कई हमले किए हैं। उन्होंने पिछले एक साल में सात गैर-स्थानीय श्रमिकों की गोली मारकर हत्या कर दी है जबकि 12 से अधिक घायल हुए हैं। इसके अलावा, आतंकवादी इस साल अब तक तीन कश्मीरी हिंदुओं और दो गैर मुस्लिमों की हत्या कर चुके हैं।
इस बीच, मंगलवार शाम श्रीनगर के बाहरी इलाके सौरा में एक गैर स्थानीय मजदूर का शव मिला। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अप्राकृतिक मौत लगती है। पुलिस ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
