आप नेताओं ने कचरे के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया
नई दिल्ली, शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दिल्ली नगर निगम द्वारा शहर में ‘‘कचरे के कुप्रबंधन’’ के खिलाफ शुक्रवार को कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किए। कालकाजी से विधायक आतिशी, तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह, विकासपुरी से विधायक महेंद्र यादव और कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार समेत कई नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रदर्शन किया। आप के नेता और पार्टी कार्यकर्ता अपने निर्वाचन क्षेत्रों में तख्तियां लेकर एकत्रित हुए और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नारे लगाए।
आप और भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में कचरे के निस्तारण में कुप्रबंधन का एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किए थे। ये प्रदर्शन तब किए गए जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गाजीपुर भराव क्षेत्र का दौरा किया था। आप के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भाजपा के सैकड़ों समर्थकों ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए थे और उनकी सरकार पर एमसीडी को निधि न देने का आरोप लगाया था।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...