जम्मू-कश्मीर: मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार लश्कर-ए-तैयबा का ‘हाइब्रिड आतंकवादी’ मारा गया

img

श्रीनगर, बुधवार, 19 अक्टूबर 2022। शोपियां (जम्मू-कश्मीर) में ग्रेनेड हमले में 2 प्रवासी मज़दूरों की मौत को लेकर गिरफ्तार हुए आतंकी इमरान बशीर गनी की एक अन्य आतंकी द्वारा की गई गोलीबारी में मंगलवार को मौत हो गई। बकौल पुलिस, गिरफ्तार आतंकी की जानकारी के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान नौगाम में एक आतंकी ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जिसमें बशीर की मौत हुई। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ग्रेनेड फटने से दो मजदूरों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मारा गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने बुधवार को ट्वीट किया, गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस व सुरक्षा बलों की सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की तरफ से की गई गोलीबारी में मारा गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार हाइब्रिड आतंकवादी के खुलासे के आधार पर और पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा लगातार छापेमारी में शोपियां के नौगाम में आतंकवादियों और SF के बीच एक और संपर्क स्थापित किया गया है, जिसमें हाइब्रिड आतंकवादी इमरान बशीर गनी एक अन्य आतंकवादी की गोली से मारा गया। स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। तलाश अभी भी जारी है।

गौरतलब है कि शोपियां के हरमैन में मंगलवार तड़के हुए ग्रेनेड हमले में उत्तर प्रदेश के कन्नौज इलाके के दो मजदूरों की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना में शामिल होने के आरोप में गनी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था। हाइब्रिड आतंकवादी वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement