‘नेशनल हेराल्ड’ मामला : ईडी ने कांग्रेस नेता शिवकुमार से की पूछताछ

नई दिल्ली, शुक्रवार, 07 अक्टूबर 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी के शिवकुमार से ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धन शोधन मामले में शुक्रवार को दिल्ली में पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शहर में एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी कार्यालय के अंदर जाने से पहले शिवकुमार (60) ने पत्रकारों से कहा कि वह ‘कानून का पालन करने वाले नगारिक’ हैं और इसलिए संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए पहुंचे हैं, जबकि उन्हें यह भी नहीं पता कि उन्हें यहां बुलाया क्यों गया है।
शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं… मैं कानून का सम्मान करता हूं… मैंने समय मांगा था, लेकिन उन्होंने कहा आपको आना ही होगा। मैं आज यहां आया हूं… देखते हैं क्या होता है, मुझे उनकी बात सुनने दें और जो पता है, वह बताने दें।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें शामिल होने के कारण शिवकुमार ने ईडी से 21 अक्टूबर तक पेशी से छूट देने का अनुरोध किया था। वह राज्य में यात्रा के प्रबंधन का जिम्मा संभाल रहे हैं। शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को बताया था कि ईडी ने सात अक्टूबर को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेशी से छूट देने की उनकी अर्जी खारिज कर दी है।
ईडी ने शिवकुमार और उनके भाई एवं सांसद डी के सुरेश (56) को भी कांग्रेस पार्टी के स्वामित्व वाले ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धन शोधन मामले में जारी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए तलब किया है। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी तीन लेन-देन के बारे में जानकारी हासिल करना चाहती है। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष जे गीता रेड्डी और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं से भी एजेंसी ने पूर्व में उनके द्वारा किए गए इसी तरह के लेन-देन के संबंध में पूछताछ की है। ‘नेशनल हेराल्ड’ धन शोधन मामले में ईडी पिछले कुछ महीने में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल सहित कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले, शिवकुमार आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े धन शोधन के एक अन्य कथित मामले में पूछताछ के लिए 19 सितंबर को ईडी के समक्ष पेश हुए थे।


Similar Post
-
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट नरवाल को श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा ग ...
-
पहलगाम हमले के सभी पहलुओं की जांच हो: माकपा
नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार् ...
-
पश्चिम बंगाल में तीन भर्ती ‘घोटालों’ के सिलसिले में करीब 600 करोड़ की संपत्ति कुर्क: ईडी
नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुध ...