केरल में दो बसों की टक्कर में नौ लोगों की मौत 40 घायल

पलक्कड़, गुरुवार, 06 अक्टूबर 2022। केरल में वडक्कनचेरी के निकट मंगलम में गुरूवार तड़के एक पर्यटक बस और सरकारी केएसआरटीसी बस टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गये है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि पलक्कड़ जिले के मंगलम में रात 1205 बजे कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही बस को एक पर्यटक बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के समय बस में एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्र और पांच शिक्षक सवार थे। सभी घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज, अलाथुर तालुक अस्पताल और वडक्कनचेरी के एक निजी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिसमें 10 की हालत गंभीर बतायी गई है। अलाथुर और वडाकनचेरी से दमकल की टुकड़ियां मौके पर गयी और बचाव अभियान चलाया गया।


Similar Post
-
ईडी मामले में यूनिटेक के रमेश चंद्रा को जमानत
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक ...
-
कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वर्मा के तबादले की प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्य ...
-
गोवा में विस्फोटकों के एक गोदाम में हुआ भीषण धमाका
पणजी, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दक्षिणी गोवा में एक निजी फैक्टरी ...