BSF ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर चलाई गोलियां
चंडीगढ़, मंगलवार, 04 अक्टूबर 2022। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मंगलवार को एक ड्रोन पर गोलियां चलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन के पाकिस्तानी होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने तड़के किसी चीज के उड़ने की आवाज सुनी और फिर उसकी ओर गोलियां चलाई। पाकिस्तान ड्रोन भारत की सीमा में दिखाई देने पर प्रभाकर जोश (DIG, गुरदासपुर, पंजाब) ने कहा कि रात में ड्रोन आया था। पुलिस के साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जहां यह घटना घटी वह सीमा से 10-12 किमी दूर है जो चिंता का विषय है। जितने भी आपराधिक लोग जो बेल और पैरोल पर हैं उनसे पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है, ताकि कथित ड्रोन द्वारा यदि कुछ गिराया गया हो तो उसका पता लगाया जा सके।
बीएसएफ ने सोमवार और मंगलवार की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर की 73वीं बटालियन की बीओपी धर्म प्रकाश बीपी नंबर 52/15 के भारतीय हवाई क्षेत्र की उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन की गूंजती आवाज ड्यूटी पर तैनात जवानों को सुनाई दी और उन्होंने तुरंत पाकिस्तानी ड्रोन पर फायर किए। ड्रोन पर करीब 48 गोलियां दागी गईं और 10 के करीब रोशनी वाले गोले दागे गए। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। घटना के बाद पुलिस के सहयोग से इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इससे पहले अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से शनिवार देर रात ड्रोन भारतीय क्षेत्र में घुसा और नशे की खेप गिराकर लौट गया था। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रविवार सुबह सर्च अभियान के दौरान सीमांत गांव धनोआ के एक खेत से हेरोइन की खेप बरामद की थी। इसका वजन लगभग सवा तीन किलो था। बीएसएफ ने घटना के बाद काफी चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस के साथ मिलकर बॉर्डर के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों और जांच एजेंसियों को लगातार इनपुट मिल रहे है कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है और इसके लिए उन्होंने कोइ बड़ी योजना तैयार की है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...