इस पिल्ले की नाक पर उगी पूंछ, देखने के लिए उमड़ी भीड़
अमेरिका के मिसौरी में एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक कुत्ते की नाक पूंछ उग आई है। विदेशी खबरों की रिपोर्ट के अनुसार, मिसौरी स्थित एक बचाव अभियान दल जो कुत्तों की मदद के लिए जानी जाती है, उसने सड़क से एक कुत्ते का रेस्क्यू किया और उसे नरवाल नाम दिया है। जिस बचाव अभियान दल ने इस कुत्ते का रेस्क्यू किया है उसके संस्थापक रोशेल स्टीफन का कहना है कि यह सचमुच एक अजीबोंगरीब घटना है जिसे आपने कभी देखा है। उन्होंने कहा कि हम उसे पाकर बहुत खुश हैं। वेबसाइट डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार रोशेल स्टीफन ने इस कुत्ते के पिल्ले का पशु अस्पताल में एक्स-रे कराया। रोशेल स्टीफन का कहना है कि हमें लगा कही पूंछ में हड्डी तो नहीं है जो आगे चलकर दिक्कत खड़ी करे। उसके एक्सरे को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। पता चला कि नरवाल की इस दूसरी पूंछ में कोई हड्डी नहीं है। बता दें कि सूचना मिलते ही लोग नरवाल नामक इसे पिल्ले को देखने पहुंच रहे हैं और उसके साथ खेल रहे हैं। लोगों और बच्चों को यह काफी पसंद आ रहा है और उसके साथ सेल्फी ले रहे हैं। इस पिल्ले की आयु लगभग 10 महीने की बताई जा रही है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...