शतायु मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने में निभाई भूमिका- मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का सम्मान समारोह
जयपुर, शनिवार, 01 अक्टूबर 2022। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने मतदान देकर देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई है तथा इससे भावी पीढ़ी भी प्रेरित होगी। गुप्ता शनिवार को बनीपार्क स्थित राजकीय महारानी गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन के उपलक्ष्य पर आयोजित शतायु उम्र के मतदाताओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा लाए गए नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया की आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप, निर्वाचन साक्षरता जैसे ऑनलाइन कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक लोगों तक इन कार्यक्रमों की पहुंच हो सकें। श्री गुप्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर से आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा इसके माध्यम से 17 प्लस उम्र वर्ग के मतदाता भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा विभिन्न तरह के नवा चारों का परिणाम है कि राजस्थान देश में 96 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन के साथ प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि विदेशों में भी महिलाओं को मतदान का अधिकार मिलने में विलंब हुआ था लेकिन भारत में जब मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई उसी समय महिलाओं को मतदान का अधिकार दिया गया।
गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 प्लस उम्र के सिटीजन मतदान के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है इसके तहत 12D का फॉर्म निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के पांच दिवस के भीतर भरा जाता है। होम वोटिंग के माध्यम से आयोग के प्रतिनिधि द्वारा 80 प्लस सिटीजन मतदाता के घर पर आकर उनका मतदान प्राप्त किया जाता है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने शतायु उम्र के मतदाताओं के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की मनोकामना करते हुए कहा कि इनके मतदान से समाज में मतदान के लिए सकारात्मक माहौल मिला है तथा इससे युवा पीढ़ी भी प्रोत्साहित होगी। इस अवसर पर 7 शतायु उम्र के मतदाताओं को माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा विद्यालय के शिक्षक तथा बालिकाएं मौजूद थीं।
Similar Post
-
सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के तख्त केसगढ़ साहिब में सेवा की
चंडीगढ़, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता ...
-
मिजोरम से 1.24 करोड़ रुपये की नकदी के साथ म्यांमा का नागरिक गिरफ्तार
आइजोल, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले से ...
-
तेलंगाना सड़क दुर्घटना में पांच की मौत
यदाद्री भुवनगिरी, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। तेलंगाना के यदाद्री ...