70 साल में भी जवां रहती हैं यहां की महिलाएं
हर महिला चाहती है कि वह दूसरी महिलाओं से सुंदर दिखे। खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं महंगे से महंगा मेकअप तक करती है और सही भी है कि बदलते वक्त के दौर में आज उम्रदराज महिलाएं भी मेकअप के जरिए अपनी उम्र को छिपाने की कोशिश करती हैं। लेकिन अगर हम कहे कि 60-70 साल की महिलाएं जवां रहती है तो क्या यकीन करेंगे। आप शायद इस बात पर यकीन करें या ना करें लेकिन यह सच है। भारत में अनेक प्रकार की जातियां पाई जाती हैं, उन्हीं जातियों में से एक है हुंजा जनजाति है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जनजाति की औरतें लंबे वक्त तक बेहद खूबसूरत और जवां दिखती हैं।
इस प्रजाति के लोग पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित इलाके में रहती हैं। यहां की औरतें 65 से 70 साल की उम्र में भी बच्चों को जन्म दे सकती हैं। बता दें कि इस जगह की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां लोग बहुत कम बीमार होते हैं। खबरों पर अगर विश्वास किया जाए तो हुंजा जनजाति के ज्यादातर लोग 100 साल से ज्यादा समय तक जिंदा रहते हैं। आपको बता दें कि इन लोगों का मुख्य भोजन ज्वार बाजरा और खुमानी एवं मेवा होता है। इनका सेवन ये अधिक से अधिक मात्रा में करते हैं। यही कारण है की यह लोग हमेशा स्वस्थ रहते हैं। ये लोग शून्य से कम तापमान वाले पानी से नहाते हैं।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...