जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश कर रही थी महिला, फिर जो हुआ...

img

चीन की एक महिला ब्लॉगर लाइव स्ट्रीम करते हुए जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी किस्मत खराब थी और ऑक्टोपस ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि ऑक्टोपस ने महिला के चेहरे को इतनी जोर से खींचा कि वो दर्द से तड़प उठी। खबर के मुताबिक, महिला अपने चेहरे से ऑक्टोपस को हटाते की कोशिश करते हुए हुए दर्द से चीख रही थी। आखिर में महिला ने ऑक्टोपस को बहुत दम लगाकर खुद से हटा तो लिया, लेकिन इस दौरान उसकी आंख का निचला हिस्सा भी खिंच गया।

आपको बता दें कि महिला एक ब्लॉगर है जो चीन की फोटो शेयरिंग ऐप्प कुआइशो पर लाइवस्ट्रीम कर रही थी। हालांकि इस हादसे के बाद से साफ है कि अब महिला फिर से जल्दीबाजी में इस तरह जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश नहीं करेगी। खबर के मुताबिक, इस हादसे में महिला का गाल भी चोटिल हो गया। गौरतलब है कि ऑक्टोपस टेंटेकल (अवृंत चूषक) के जरिए अपना बचाव या शिकार करता है। इस वीडियो को सबसे पहले चीन की सोशल मीडिया साइट वेइबो पर शेयर किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश करने के लिए महिला की आलोचना की है।

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement