जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश कर रही थी महिला, फिर जो हुआ...
चीन की एक महिला ब्लॉगर लाइव स्ट्रीम करते हुए जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी किस्मत खराब थी और ऑक्टोपस ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि ऑक्टोपस ने महिला के चेहरे को इतनी जोर से खींचा कि वो दर्द से तड़प उठी। खबर के मुताबिक, महिला अपने चेहरे से ऑक्टोपस को हटाते की कोशिश करते हुए हुए दर्द से चीख रही थी। आखिर में महिला ने ऑक्टोपस को बहुत दम लगाकर खुद से हटा तो लिया, लेकिन इस दौरान उसकी आंख का निचला हिस्सा भी खिंच गया।
आपको बता दें कि महिला एक ब्लॉगर है जो चीन की फोटो शेयरिंग ऐप्प कुआइशो पर लाइवस्ट्रीम कर रही थी। हालांकि इस हादसे के बाद से साफ है कि अब महिला फिर से जल्दीबाजी में इस तरह जिंदा ऑक्टोपस को खाने की कोशिश नहीं करेगी। खबर के मुताबिक, इस हादसे में महिला का गाल भी चोटिल हो गया। गौरतलब है कि ऑक्टोपस टेंटेकल (अवृंत चूषक) के जरिए अपना बचाव या शिकार करता है। इस वीडियो को सबसे पहले चीन की सोशल मीडिया साइट वेइबो पर शेयर किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने जिंदा ऑक्टोपस खाने की कोशिश करने के लिए महिला की आलोचना की है।
Similar Post
-
बिहार : मंदिर बनाने में अपनी कमाई का पूरा पैसा लगाया, अब मांग रहे चंदा
आपने अब तक कई शिवभक्तों की भक्ति देखी होगी और उनके बारे में सुना भी ह ...
-
छात्रों ने बनाया मिट्टी के कुल्हड़ से कूलर, ठंडक भी देता है
राजेश पायलट राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय वर्ष के विद् ...
-
इस मंदिर में आज भी दिखती है पांडवों की बनाई स्वर्ग की सीढ़ी
- सिर्फ 3 महीने ही दर्शन होते हैं इस मंदिर में
दसूहा क ...