कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर्यदन मोहम्मद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

img

मलप्पुरम (केरल), सोमवार, 26 सितंबर 2022। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व आठ बार विधायक रहे आर्यदन मोहम्मद को सोमवार को जिले के निलांबूर में उनके घर के निकट मस्जिद से लगे कब्रिस्तान में दफना दिया गया। दो दिन पहले मोहम्मद का निधन हो गया था। मोहम्मद (87) के परिवार ने बताया था कि रविवार को कोझिकोड मे एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। तीन बार मंत्री रहे मोहम्मद का बीते एक सप्ताह से इलाज किया जा रहा था। मोहम्मद के जनाजे के साथ सुबह उनके आवास से परिवार, दोस्तों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में लोग मस्जिद तक गए।

जैसे ही जनाजा मस्जिद की ओर बढ़ा, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें “कांग्रेस का सुल्तान” कहकर भावनात्मक विदाई दी। उन्होंने 1977 से 2011 तक आठ बार केरल के नीलांबूर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। मोहम्मद केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ई. के. नयनार के नेतृत्व वाली पहली सरकार में मंत्री भी थे। उन्होंने ए.के. एंटनी और ओमन चांडी के नेतृत्व वाली सरकारों में भी मंत्री पद संभाला था। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विभिन्न दलों के नेताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement