कांग्रेस नेता आर्यदान मोहम्मद का निधन
मलप्पुरम, रविवार, 25 सितंबर 2022। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मंत्री आर्यदान मोहम्मद का लंबी बीमारी के बाद रविवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी पीवी मरियम्मा, दो बेटे, डॉ रियाज अली और शौकत तथा दो बेटियां अंसार बेगम एवं कादीजा हैं। आर्यदान मोहम्मद ने 1952 में राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने केरल प्रदेश कांग्रेस के सदस्य और महासचिव, कालीकट जिला कांग्रेस के सचिव और मलप्पुरम जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वह भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के सक्रिय सदस्य थे। वह 1977 में पहली बार केरल विधान सभा के लिए चुने गए थे।
वर्ष 1980 में उप-चुनाव के माध्यम से उन्हें फिर से चुना गया। केरल विधानसभा के 8वें से 13वें विधानसभा (1987, 1991, 1996, 2001, 2006, 2011) तक उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उसी नीलांबुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जनवरी 1980 से अक्टूबर 1981 तक, वह ई के नयनार के नेतृत्वाले मंत्रालय में श्रम और वन मंत्री थे। बाद में, अप्रैल 1995 से मई 1996 तक, वह एके एंटनी की अध्यक्षता वाले मंत्रालय में श्रम और पर्यटन मंत्री रहे। वह ओमन चांडी (2004-2006) की अध्यक्षता वाले मंत्रालय में सितंबर 2004 से बिजली विभाग के मंत्री रहे। वह 2011 से 2016 तक ओमन चांडी के दूसरे कार्यकाल में बिजली और परिवहन मंत्री थे। मोहम्मद के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...