कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, धारवाड़ में IIIT का करेंगी उद्घाटन
नई दिल्ली, रविवार, 25 सितंबर 2022। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 26 से 28 सितंबर तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि पद ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू का यह पहला कर्नाटक दौरा होगा। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि वह सोमवार को मैसुरु में दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगी, इसके बाद वह उसी दिन हुबली में हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित ‘पोउरा सनमाना’ सम्मान समारोह में शामिल होंगी। बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में क्रायोजेनिक इंजन उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगी तथा क्षेत्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (दक्षिण क्षेत्र) की वर्चुअल रूप से आधारशिला भी रखेंगी। बयान में कहा गया कि इसी दिन राष्ट्रपति सेंट जोसफ विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी और बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 28 सितंबर को नयी दिल्ली वापस लौटेंगी।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
