शादी में दूल्हे की ड्रेस देखकर हर कोई हो गया हैरान, जानिए कैसे
आज कल शादी में बेफिजूल पैसा खर्च करना रईस लोगों का शौक बन चुका हैं। कही प्लेन से दूल्हा आता हैं तो कही दुल्हन की ऑउटफिट की चर्चा रहती हैं। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में एक दूल्हा शेर पर सवार होकर आया था जिसकी खूब चर्चाएं हुई। वहीं अब लाहौर के सलमान शाहिद अपनी शादी की ड्रेस की कीमत की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल लाहौर (पाकिस्तान) के एक बिजनेसमेन सलमान शाहिद ने अपनी शादी की आउटफिट पर 25 लाख रुपए खर्च किए हैं। अब आप भीं सोच रहे होंगे की आखिर दूल्हे की ड्रेस पर इतना पैसा कैसे खर्च हो सकता हैं तो आपको बताते हैं। पाकिस्तान के सलमान शाहिद ने, जनाब ने अपने ‘वलीमा’ समारोह में सोने के बने सूट के संग सोने की ही टाई पहनी थी। बात यही पर खत्म नही हुए दूल्हे मिया ने जो जूते इस गोल्डन सूट के साथ पहने थे वो भी गोल्ड के बने थे। खबरों के मुताबित सलमान के निकाह की ड्रेस की कीमत 63 हजार रुपए और टाई (5 लाख) और जूते (17 लाख) हैं। इस तरह इनकी पूरी ऑउटफिट का खर्च लगभग 25 लाख रुपए हैं और ये भी कह सकते हैं की इस तरह इन्होंने अपनी शादी जैसे खुशनुमा पल को बहुत ही यादगार बना दिया। वैसे पूरे समारोह में दूल्हे मिया को रिश्तेदारों की जगह सिक्युरिटी गार्डस से घिरे रहना पडा।