गैर भाजपा सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है: सोरेन
रांची, सोमवार, 05 सितंबर 2022। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को आरोप लगाया कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें नहीं हैं वहां वह लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है। सोरेन ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा झारखंड के विधायकों की ‘खरीद फरोख्त’ की कोशिश कर रहे हैं।
विपक्षी सदस्यों के भारी शोर गुल के बीच सोरेन ने कहा, ‘‘ जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं वहां वह लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकारों को अस्थिर करने के प्रयास कर रही है…..असम के मुख्यमंत्री ने भी झारखंड के विधायकों की ‘खरीद फरोख्त’ की कोशिश की।’’ इस दौरान विपक्षी सदस्य आसन के समीप आ गए और उन्होंने नारेबाजी की। सोरेन ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए दंगे भड़का कर देश में ‘गृह युद्ध’ जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले उन्होंने दिन में विधानसभा में कहा था कि विपक्षी भाजपा के विधायकों की खरीद फरोख्त के प्रयास के चलते उन्होंने विश्वास प्रस्ताव पेश करने का कदम उठाया है।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...