फेल हुआ बीजेपी का 'ऑपरेशन लोटस'- सौरभ भारद्वाज

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 25 अगस्त 2022। दिल्ली में राजनीतिक हलचल लगातार तेज बनी हुई है। सुबह सवेरे दावा किया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक संपर्क से दूर हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार भाजपा पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि भाजपा उनके विधायकों को 20 से 25 करोड़ में खरीदना चाहती हैं। इन सबके बीच केजरीवाल की बैठक में 62 में से 53 विधायक शामिल हुए हैं। मनीष सिसोदिया फिलहाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वहीं विधानसभा स्पीकर किसी कारणवश बाहर हैं। अन्य विधायक जो बैठक में शामिल नहीं हो सके थे, उनसे खुद अरविंद केजरीवाल ने बात की है। ये तमाम बातें आम आदमी पार्टी की ओर से कही गई है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने साफ तौर पर कहा है कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है।  न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन कमल फेल हो गया। आज हुई बैठक में 62 में से 53 विधायक मौजूद थे। स्पीकर देश से बाहर हैं और मनीष सिसोदिया हिमाचल में हैं। सीएम ने अन्य विधायकों से फोन पर बात की और सभी ने कहा कि वे अंतिम सांस तक सीएम केजरीवाल के साथ हैं। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा ने हमारे 12 विधायकों से संपर्क किया और उन्हें पार्टी तोड़ने को कहा। वे 40 विधायकों को तोड़ना चाहते थे और प्रत्येक को 20 करोड़ रुपये की पेशकश कर रहे थे। केजरीवाल समेत ‘आप’ के सभी विधायक भाजपा के ऑपरेशन लोटस के विफल होने पर प्रार्थना करने राजघाट जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि सीबीआई, ईडी को जांच करनी चाहिए कि भाजपा के पास ‘आप’ विधायकों को खरीदने के लिए 800 करोड़ रुपये कहां से आए?

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement