‘हमारे विधायकों को दिया जा रहा 5-5 करोड़ का ऑफर’- AAP

नई दिल्ली, मंगलवार, 23 अगस्त 2022। भारत की राजधानी में नई शराब नीति के खिलाफ और मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार ये दावे किए जा रहे हैं कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिशें की जा रही है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के विधायकों को बीजेपी की तरफ से तोड़ने के लिए 5-5 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया गया है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 15 अगस्त को लाल किले पर जो भाषण देते है। वह सब चर्चा करते है लेकिन सबसे अहम आपरेशन की बात नहीं करते है। यह है ‘आपरेशन Lotus’। उन्होंने आगे कहा कि जब-जब राज्य सरकारों को जनता चुनाव में चुन के भेजती है तो बीजेपी को काफी टाइम मिलता है वहाँ जाकर प्रचार करने में। प्रधानमंत्री खुद उतरते है मैदान में, गृह मंत्री भी खुद उतरते है। लेकिन, इन सबके बावजूद वहां की जनता खुद रिजेक्ट इनको करती है।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसा देखा गया, गोवा में विधायक तोड़े गए, अरुणाचल प्रदेश में भी ऐसा बीजेपी ने किया। दिल्ली में आपरेशन लोटस चला कि कैसे पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई। स्कूलों के अंदर कैंपेन चलाया गया, कुछ नहीं निकला। एक्साइज पॉलिसी पर सीबीआई से एफआईआर करवाई गई।। कुछ नहीं मिला। फिर कहा गया आप भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बन जाये। दिल्ली सरकार को गिराने के मकसद से।


Similar Post
-
किसान नेता बलदेव सिरसा को दिल से जुड़ी समस्या के बाद अस्पताल ले जाया गया
चंडीगढ़, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह स ...
-
एयरो इंडिया 2025 में आम लोगों के इस्तेमाल योग्य सैन्य उपकरणों ने मचाई धूम
बेंगलुरु, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। पवन ऊर्जा उत्पादन के लिए आमतौ ...
-
धनखड़ शुक्रवार को मध्यप्रदेश की यात्रा पर
नई दिल्ली, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक ...