कांगो में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली, रविवार, 31 जुलाई 2022। संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में अफ्रीका के कांगो (डीआर) में शहीद हुए भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सांवलाराम विश्नोई एवं शिशुपाल सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह दिल्ली पहुंचे जहां केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बीएसएफ में मुख्य प्रहरी एवं बाड़मेर के लाल सांवलाराम विश्नोई तथा बल में हैड कांस्टेबल एवं सीकर के वीर सपूत शिशुपाल सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर श्री चौधरी ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया और सेना के अधिकारियों एवं जवानों के साथ शहीदों को कंधा देकर उन्हें जन्म भूमि के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि विश्व शांति के लिए हिंदुस्तान और राजस्थान ने भारत माता के दो सच्चे और बहादुर सपूतों को खो दिया। आज इन वीरों का पार्थिव शरीर को इनकी जन्मभूमि रवाना करना काफी मर्माहत और दुःखद पल है। उन्होंने ईश्वर से शहीदों के परिजनों को इस संकट की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि अफ्रीका के डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में मंगलवार को शांति सेना के सैन्य कैंप पर हिंसक हमले में ये दोनों जवान शहीद हो गए थे।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...