केरल में अजी कृष्णन गिरफ्तार

पलक्कड़, मंगलवार, 12 जुलाई 2022। केरल में शोलायूर पुलिस ने हाई रेंज रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (एचआरडीएस) के सचिव अजी कृष्णन को आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने और उनका अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि दुबई से यहां पहुंचे श्री कृष्णन को सोमवार दोपहर अट्टापदी के आगली पुलिस थाने में उप अधीक्षक (डीएसपी) एन मुरलीधरन के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था। कृष्णन को आदिवासियों की भूमि अतिक्रमण करने, उनके लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर अपमान करने और उनके घरों को जलाने को लेकर एक वर्ष पहले दर्ज एक मामले के सिलसिले में उन्हें आगली थाने में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था। थाने में दो घंटे तक इंतजार करने के बाद मंगलवार को वापस आने की सूचना पुलिस को देकर वह पलक्कड़ के लिए रवाना हो गये।
पुलिस ने हालांकि उन्हें अनाकट्टी चेकपोस्ट पर रोक लिया और शोलायूर पुलिस स्टेशन पहुंचने को कहा। बाद में उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। कृष्णन के साथ ही एचआरडीएस के परियोजना समन्वयक जॉय मैथ्यू, पूर्व उपाध्यक्ष विवेकानंदन, संरक्षक स्वामी आत्मा नांबी, उपाध्यक्ष के जी वेणुगोपाल और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री कृष्णन का नाम स्वर्ण तस्करी की आरोपी स्वप्ना सुरेश को रोजगार देने के विवाद भी सामने आया था।


Similar Post
-
पश्चिम बंगाल: सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल को भेजा नया समन
कोलकाता, मंगलवार, 09 अगस्त 2022। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये ...
-
श्रीकांत त्यागी तीन लोगों के साथ मेरठ से गिरफ्तार
मेरठ, मंगलवार, 09 अगस्त 2022। महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्र ...
-
कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों पर ‘सबसे ज्यादा अत्याचार’ करने का आरोप
इंदौर, मंगलवार, 09 अगस्त 2022। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अ ...