बाबुल सुप्रियो को TMC ने बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता
- ममता बनर्जी के प्रति विधायक ने जताया आभार
नई दिल्ली, रविवार, 10 जुलाई 2022। भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। इसको लेकर बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का आभार जताया है। अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा कि एआईटीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की शानदार टीम में मुझे नियुक्त/शामिल करने के लिए माननीय ममता दीदी और अभिषेक का तहे दिल से आभार। मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उसे निभाने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।
बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस द्वारा बाबुल सुप्रियो की राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्ति बंगाल के बाहर अपना आधार बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा के तौर पर देखा जा रहा है। एक टीएमसी नेता ने कहा कि वह एक गायक और नेता दोनों के रूप में देश भर में एक जाना-माना चेहरा हैं। इसलिए वह हमारे विचारों और नीतियों को राष्ट्रीय मंच पर रखने में हमारी मदद कर सकते हैं। गौरतलब है कि टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को शनिवार को पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किया था।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सुप्रियो को पिछले साल केंद्रीय मंत्री पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया था। वह इस साल बालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर राज्य विधानसभा पहुंचे। तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने दो बार भाजपा के टिकट पर आसनसोल संसदीय सीट से जीत हासिल की थी।
Similar Post
-
स्पाइसजेट को तीन इंजन बंद करने के आदेश में हस्तक्षेप से उच्च न्यायालय का इनकार
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। दिल्ली उच्च न्यायालय ने विम ...
-
हरियाणा : ‘आप’ ने जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में उतारा
जींद, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरिया ...
-
विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ब ...