बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन घायल

श्योपुर, गुरुवार, 07 जुलाई 2022। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार को मानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब कुछ लोग अजनोई गांव के जंगल में एक नदी पर पिकनिक मनाने गये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मृतकों की पहचान रामभरत आदिवासी (28), दिलीप आदिवासी (27) एवं मुकेश आदिवासी (20) के रूप में की गई है। ये तीनों ढेंगदा गांव के रहने वाले थे।
उन्होंने बताया कि ये तीनों अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बुधवार दोपहर करीब तीन बजे पिकनिक मनाने गए थे और सभी दोस्त नदी में मछलियां पकड़ रहे थे। तोमर ने बताया कि इसी दौरान बिजली गिर गई जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में दयाराम आदिवासी, सतीश आदिवासी एवं सोमदेव आदिवासी बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका उपचार जारी है।


Similar Post
-
जापान पहुंचा भारतीय नौसेना का जहाज 'आईएनएस कदमत्त'
नई दिल्ली, रविवार, 03 दिसंबर 2023। भारतीय नौसेना का जहाज 'आईएनए ...
-
ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान, पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा चक्रवात
भुवनेश्वर, रविवार, 03 दिसंबर 2023। बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दब ...
-
नागालैंड उपचुनाव: सत्तारूढ़ एनडीपीपी ने तापी विधानसभा सीट बरकरार रखी
कोहिमा, रविवार, 03 दिसंबर 2023। नागालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस् ...