एमएसएमई के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए करौली जिले को मिला देश में दूसरा स्थान

img

  • उद्योग मंत्री ने एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में करौली को दूसरा स्थान मिलने पर पूरी टीम को दी बधाई और शुभकामनाएं

जयपुर, मंगलवार, 21 जून 2022। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड -2022 में करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री डीपी श्रीवास्तव ने करौली जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से यह सूचना दी। यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा जल्द ही एक समारोह आयोजित कर दिया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों के लिए बेहतरीन माहौल उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के उद्योगों को विकसित करने के लिए प्रभावी योजनाएं भी चलाई चलाई जा रही हैं। यही वजह है कि प्रदेश के कई जिले इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।  उद्योग आयुक्त श्री महेन्द्र कुमार पारख ने बताया कि राज्य के सिरोही, धौलपुर, जैसलमेर और करौली जिलों का एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत चयन किया जा चुका है, जिनमें से करौली जिले ने बेहतरीन कार्य के लिए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके जरिए देश के प्रगतिशील जिलों को क्षेत्र विशेष में उल्लेखनीय कार्य के लिए चुना जाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement