रांची में हुई फायरिंग में दो की मौत, 11 से ज्यादा घायल

रांची, शनिवार, 11 जून 2022। पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता रहीं नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और 11 से अधिक लोग घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि फायरिंग में घायल 24 वर्षीय मोहम्मद शाहिद और 22 वर्षीय कैफ़ी उर्फ तौसीफ की कल देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। शर्मा के विवादित टिप्पणी के खिलाफ और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल जुमे के नमाज के बाद एक धर्म विशेष के लोगों ने हाथ में काला झंडा और धार्मिक झंडा के साथ जुलूस निकाला और लोगों से अपनी दुकान बंद रखने की अपील की।
इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गयी और पुलिस पर पथराव की गयी। उग्र भीड़ की ओर से पथराव और रोड़ेबाजी के कारण डेली मार्केट थाना के थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की गयी थी। इस बीच सरकार ने एहतियात के तौर पर राजधानी रांची में शुक्रवार रात से ही इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी है। कल रांची के फिरायालाल से सुजाता सिनेमा चौक तक धारा 144 लागू कर उसे सील कर दिया गया।
राजधानी के 12 थाना क्षेत्र में 144 लागू दी गई है। सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने डोरंडा, डेली मार्केट और हिंदपीड़ी थाना में उपद्रव करने वाले ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। साथ ही उपद्रव करने वालों को सीसीटीवी फुटेज से चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
उपायुक्त छवि रंजन ने लोगों से किसी भी अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा कि किसी दुकान को बंद नहीं किया गया लेकिन लोगों से कोविड महामारी दिशानिर्देश का पालन कराया जा रहा है। एहतियात के दौर पर हनुमान मंदिर के पास आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की तैनाती की गई है। सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, महावीर मंडल और रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति ने आज बंद का आह्वान किया था। राजधानी की सभी दुकानें बंद हैं और आवागमन भी बाधित है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...