न्यायपालिका को लेकर दिए बयान पर घिरे अभिषेक बनर्जी, हाईकोर्ट से केस दर्ज करने की दी इजाजत

img

नई दिल्ली, सोमवार, 30 मई 2022। वकील कौस्तव बागची ने जज पर टिप्पणी करने के मामले में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ स्व-प्रेरित मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी। सोमवार को दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति सब्यसाची भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति अजय कुमार मुखर्जी की खंडपीठ मामले की सुनवाई करेगी। वादी का दावा है कि सांसद अभिषेक ने जज पर टिप्पणी कर अपराध किया है। इसलिए कोर्ट अपनी ही पहल पर उसके खिलाफ मामला दर्ज करे। अभिषेक ने शनिवार को पूर्वी मिदनापुर के हल्दिया में एक रैली में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "मुझे यह कहते हुए शर्म आ रही है कि न्यायपालिका में एक या दो लोग हैं जो मिलीभगत से काम कर रहे हैं।" कथावाचक के रूप में कार्य करना। कुछ भी हो तो सीबीआई के आदेश दे रहे हैं।

ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो सांसदों को शामिल कर केंद्रीय एजेंसियों के ‘‘उत्पीड़न’’ का बदला लिया है। अपने आरोपों को स्पष्ट किए बिना बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि न्यायपालिका में एक-दो ऐसे लोग हैं, जिनकी मिलीभगत है और हर मामले में सीबीआई जांच के आदेश दे रहे हैं। यह न्यायपालिका का सिर्फ एक प्रतिशत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप सोचते हैं कि सच बोलने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो मैं हजार बार सच बोलूंगा।’’ कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पिछले कुछ महीनों में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती प्रक्रिया समेत कई मामलों में सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं। बनर्जी ने कहा, ‘‘हमें धमकाने के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग किया जा रहा है।  

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement