'देश के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं कपिल सिब्बल', अखिलेश बोले- संसद में अच्छे ढंग से रखते हैं अपनी बात
लखनऊ, बुधवार, 25 मई 2022। उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है और समाजवादी पार्टी (सपा) के कोटे से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। लेकिन उन्होंने अभी तक सपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल देश के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं और बड़े-बड़े मुकदमें लड़े हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा की सदस्यता के लिए नामंकन किया गया। वे समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा जा रहे हैं। पहला नामंकन हुआ है। राज्यसभा के लिए दो अन्य लोगों के नाम बहुत ज़ल्द घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जिन-जिन लोगों को उम्मीदवार बनाना है, उन लोगों का बहुत जल्द ही नामांकन हो जाएगा। कपिल सिब्बल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल देश के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं और जाने माने मुकदमे उन्होंने लड़े हैं। कपिल सिब्बल लोकसभा में रहे हो या फिर राज्यसभा में, उन्होंने अपनी बात को अच्छी ढंग से रखा है। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल के पास राजनीतिक करियर भी है और अधिवक्ता के तौर पर वो काफी सफल रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि देश में बड़े-बड़े सवाल हैं आज, देश किस रास्ते पर है आज, बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, महंगाई रुक नहीं रही है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है, हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है, चीन लगातार हमारी सीमाओं पर आ रही है।
Similar Post
-
सीबीआई की धारणा 'पिंजरे से बाहर तोते' की होनी चाहिए:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर न्यायमूर्ति भुइयां
नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली ...
-
दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024। राष्ट्रीय राजधानी और देश ...