सीबीआई ने परेश चन्द्र अधिकारी को लगातार तीसरी बार तलब किया

कोलकाता, शनिवार, 21 मई 2022। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री परेश चन्द्र अधिकारी को उनकी पुत्री की सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में नियुक्ति में कथित अनियमितता के संबंध में लगातार तीसरी बार तलब किया। अधिकारी से शुक्रवार को सीबीआई ने करीब साढ़े नौ घंटे और गुरुवार को करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने श्री अधिकारी के बयानों में कई विसंगतियां पायी है। सीबीआई ने श्री अधिकारी से पूछा कि वह फॉरवर्ड ब्लॉक से तृणमूल कांग्रेस में कब शामिल हुए और शामिल होने के दौरान उन्होंने सत्ताधारी दल में किससे संपर्क किया। उन्होंने यह भी पूछा की उनकी पुत्री को नौकरी कैसे मिली और उसे नौकरी दिलाने के लिए किसने प्रभाव का इस्तेमाल किया। श्री अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग कर अपनी पुत्री अंकिता अधिकारी को बिना परीक्षा दिलवाए शिक्षक की नौकरी दी है।
आरोपी मंत्री आगे की पूछताछ के लिए आज सुबह करीब दस बजकर 40 मिनट पर निजाम पैलेस पहुंचे। इस बीच कलकता उच्च न्यायालय के नए निर्देश में श्री अधिकारी की पुत्री को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश दिया। उच्च न्यायालय ने श्री अधिकारी को इस मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को रात आठ बजे तक सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वह सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे थे। इसके बाद श्री अधिकारी 36 घंटे से अधिक समय में सीबीआई के संपर्क में नहीं रहे थे। श्री अधिकारी अदालत के आदेश के बाद सीबीआई की ओर से उनके (श्री अधिकारी) खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद कल अपराह्न साढ़े तीन बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे।


Similar Post
-
बंगाल की खाड़ी पर समुद्री तूफान का गहरा दबाव, अगले दो दिन में चक्रवात में तब्दील होने की आशंका
भुवनेश्वर, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना क ...
-
बीकानेर में खाली ट्रेन के बेपटरी होने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित
जयपुर, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। बीकानेर के रेल यार्ड में एक खाल ...
-
मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से 18 करोड़ रुपये लूटे
इंफाल, शुक्रवार, 01 दिसंबर 2023। मणिपुर के उखरुल जिले में सार्व ...