तेलंगाना के मुख्यमंत्री दिल्ली में कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

हैदराबाद, शुक्रवार, 20 मई 2022। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय स्तर के कई राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के शुक्रवार को नयी दिल्ली रवाना होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मीडिया, आर्थिक व राजनीतिक विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे। साथ ही देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिजनों को वित्तीय मदद मुहैया करेंगे। मुख्यमंत्री केंद्र के विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के शोक संतप्त परिवारों से भी मुलाकात करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राव राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलेंगे। वह देश के आर्थिक हालात को लेकर विशेषज्ञों के साथ बातचीत भी करेंगे। इस दौरान वह कुछ पत्रकारों से भी मुखातिब होंगे।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 22 मई की दोपहर को मुख्यमंत्री चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान वह उन 600 किसानों के परिवारों को सांत्वना देंगे, जिन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी किसान आंदोलन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी। बयान में कहा गया है कि वित्तीय सहायता के रूप में वह प्रत्येक परिवार को तीन-तीन लाख रुपये वितरित करेंगे। चेक का वितरण क्रमशः दिल्ली और पंजाब के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ किया जाएगा।
यह सहायता पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसान परिवारों को दी जाएगी। 26 मई को राव पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से मिलने बेंगलुरु पहुंचेंगे। इसके बाद वह अगले दिन बेंगलुरू से रालेगण सिद्धी जाएंगे और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात करेंगे। वहां से वह शिरडी जाएंगे और साईंबाबा की पूजा-अर्चना के बाद हैदराबाद लौटेंगे। बयान में कहा गया है कि राव 29 और 30 मई को पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे। इस दौरान वह गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सांत्वना देने के साथ ही उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...