टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक दोषी करार

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 19 मई 2022। दिल्ली की एक अदालत ने कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराया है। बताते चलें कि मलिक ने अदालत में खुद अपना गुनाह कबूल किया था। बतादें कि एनआईए की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है। अब 25 मई को यासीन मलिक की सज़ा पर बहस होगी। दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास प्रभारी को यहां विदेश मंत्रालय में तलब कर उन्हें आपत्ति संबंधी एक दस्तावेज (डिमार्शे) सौंपा है, जिसमें कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ “मनगढ़ंत आरोप” लगाए जाने की कड़ी निंदा की गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कश्मीरी हुर्रियत नेता मलिक फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like