कमाल का हथौडा: नहीं उठा सकता कोई दूसरा

आपने हॉलीवुड फिल्म थोर या एवेन्जर जरूर देखी होगी। फिल्म में थोर नाम का एक किरदार था जिसका हथियार एक हथौडा था। उस हथौडे को थोर के अलावा कोई अन्य नहीं उठा पाता था। यहां तक की कोई दूसरा सुपरहीरो भी उस हथौडे को नहीं उठा पाता। ऎसा ही कारनामा एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने भी कर दिखाया है। ऎलेन पॉल नाम के इस इंजीनियर ने थोर जैसा ही हथौडा बनाया है। इस हथौडे को ऎलेन के सिवाय कोई दूसरा व्यक्ति नहीं उठा सकता। ऎलेन ने इस हथौडे का वीडियो भी पोस्ट किया है।
इस वीडियो में आप बहुत सारे व्यक्तियों को इस हथौडे को उठाने की कोशिश करते देख सकते हैं। लेकिन कोई भी व्यक्ति उस हथौडे को नहीं उठा पाता है। जबकि ऎलेन उस हथौडे को बडे आराम से उठा लेता है। लोग यह देखकर हैरान हो जाते हैं। दरअसल ऎलेन ने हथौडे के रूप में एक इलेक्ट्रोमैग्नेट बनाया है जिसके हैंडल पर फिंगरप्रिंट टच सेंसर लगा है। जैसे ही ऎलेन उस हथौडे के हैंडल को पकडते हैं इलेक्ट्रोमैग्नेट ऑफ हो जाता है और वह हथौडा आसानी से उठा लेते हैं। इलेक्ट्रोमैग्नेट ऑफ होते ही मैग्नेट काम कारना शुरू कर देता है और मैटेलिक फर्श पर चिपक जाता है। यह हथौडा सिर्फ मैटेलिक सतह पर ही काम करता है। साधारण फर्श पर रखने से इसका मैग्नेट काम नहीं करता।


Similar Post
-
देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिल
जिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ...
-
असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारी
असीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ...
-
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेन
उदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ...