अवैध कॉलोनियों को किया गया नियमित, तोड़े जा रहे लोगों के घर- अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली, गुरुवार, 12 मई 2022। दिल्ली नगर निगम की अवैध कब्जे को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के अधिकारी मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्हें लोगों का विरोध सहना पड़ा। मौके पर आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान पहुंच गए हैं और उन्होंने एसडीएमसी की कार्रवाई का विरोध किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि यहां ये (एसडीएमसी) लोगों के मकान तोड़ रहे हैं। एक मकान से इन्होंने 40 लाख रुपए तक लिए हैं। अतिक्रमण हटाने पर हम इनके साथ थे लेकिन ये लोगों के घर तोड़ रहे हैं। यहां अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है। यहां रोड़, नालियां, बिजली की लाइन, खंबे मैंने बनवाए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर मेरे जेल जाने से गरीबों के घर बचते हैं तो मैं जेल जाने को तैयार हूं। यहां कोई अतिक्रमण नहीं है। अगर कोई अतिक्रमण होता है तो मैं इसे तोड़े जाने में उन्हें समर्थन दूंगा। आपको बता दें कि एमसीडी ने राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है और इसी अभियान के तहत गुरुवार को मदरपुर खादर, के.एन. काटजू मार्ग, रोहिणी और अमर कॉलोनी समेत कई इलाकों से अवैध निर्माण को हटाया गया। इस मामले को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...