राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 70 नेता ट्रेन से जाएंगे उदयपुर, दो कोच किए गए बुक

नई दिल्ली, मंगलवार, 10 मई 2022। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के चिंतन शिविर में राजस्थान के उदयपुर जाने के लिए पार्टी (कांग्रेस) ने ट्रेन की दो कोच बुक कराई है। कांग्रेस पार्टी के करीब 70 नेता तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए दिल्ली से उदयपुर ट्रेन से जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने इसके लिए एक ट्रेन के दो डिब्बे बुक किये हैं। कांग्रेस पार्टी ने रेल मंत्रालय से अलग बोगी के लिए संपर्क किया था। अन्य नेताओं के साथ राहुल गांधी भी गुरुवार, 12 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए मेवाड़ एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करेंगे।
जानकारी के अनुसार, रात भर का सफर होने के कारण राहुल गांधी ने ट्रेन से सफर करने का फैसला किया है। करीब 744 किलोमीटर की इस यात्रा में 12 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। इस दौरान ट्रेन 16 स्टेशनों पर रुकते हुए उदयपुर पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने सोमवार शाम कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में इस ट्रेन से उदयपुर जाने का फैसला पार्टी के अन्य नेताओं से साझा किया। हालांकि राहुल गांधी ने यह पार्टी नेताओं पर छोड़ दिया कि वे चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए वहां कैसे जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और विवेक बंसल जैसे वरिष्ठ नेताओं सहित 70 से अधिक नेता ट्रेन से उदयपुर जाएंगे। हालांकि कांग्रेस महासचिव व मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला इस ट्रेन से सफर नहीं करेंगे। ट्रेन से यात्रा करने की यह योजना राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ट्रेन से कानपुर की यात्रा करने के कुछ समय बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से तय की गई है। गौरतलब है कि कांग्रेस राजनीतिक, आर्थिक और संगठनात्मक मोचरें पर चुनौतियों का सामना करने को लेकर अपनी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए उदयपुर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित कर रही है। जोकि पार्टी की ओर से आयोजित किया जा रहा अब तक का चौथा चिंतन शिविर है। इस शिविर में पार्टी के कुल 422 नेता हिस्सा लेंगे।


Similar Post
-
ईडी ने जॉर्ज सोरोस के ओएसएफ और इससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ छापेमारी की
बेंगलुरु, मंगलवार, 18 मार्च 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विद ...
-
तृणमूल, द्रमुक ने मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और परिसीमन के मुद्दों पर अल्पकालिक चर्चा पर जोर दिया
नई दिल्ली, मंगलवार, 18 मार्च 2025। तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ म ...
-
दिल्ली उच्च न्यायालय इंजीनियर रशीद की याचिका पर 25 मार्च को करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, मंगलवार, 18 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल म ...