मान के दिल्ली दौरे पर सिद्धू का तंज, बोले-सिर्फ फोटो सेशन और सरकारी खजाने की बर्बादी
नई दिल्ली, सोमवार, 25 अप्रैल 2022। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समय दिल्ली के दौरे पर है। मान के इस दौरे को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को तंज कसा। उन्होंने पंजाब सीएम के इस दौरे को सरकारी खजाने की बर्बादी और वास्तविक मुद्दे से दूर बताते हुए चुनावी फोटो सेशन करार दिया। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट किया कि CM भगवंत मान का 2 दिवसीय दिल्ली दौरा असल में वास्तविक मुद्दों से परे है, अन्य चुनावों में लाभ के लिए केवल फोटो सेशन और सरकारी खजाने की बर्बादी है। पंजाब को वित्तीय, किसानों और बिजली संकट से बाहर निकलने के लिए नीति की जरूरत है। स्थानीय समस्याओं को स्थानीय समाधान की आवश्यकता है। समाधान आय सृजन में निहित है।
पंजाब के सीएम भगवंत मान अपने दो दिवसीय दिल्ली यात्रा के दौरान दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यो का जायजा लेंगे। पंजाब के नए नवेले सीएम भगवंत मान के साथ पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री के अलावा मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, शिक्षा सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में भगवंत मान को रबर स्टैम्प CM बताते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की कठपुतली करार दिया था। वहीं उसके तुरंत बाद सिद्धू ने भगवंत मान को अपना भाई बताते हुए उनकी ईमानदारी की तारीफ की थी।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...