गुटेरेस ने आईएमएफ ट्रस्ट के गठन का किया स्वागत

संयुक्त राष्ट्र, रविवार, 17 अप्रैल 2022। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा प्रतिस्थितित्व एवं धारणीयता न्यास (आरएसटी) के गठन किये जाने का स्वागत किया है। संरा महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने एक बयान में कहा कि श्री गुटेरेस ने नए आरएसटी को मंजूरी देने के लिए आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और कार्यकारी बोर्ड को बधाई दी है। बयान में कहा गया है कि आरएसटी का गठन दीर्घकालिक दृष्टिकोण के तहत किया गया है। वह विकासशील देशों और कमजोर मध्यम आय वाले देशों को जलवायु परिवर्तन और लंबे समय से चल रही कोरोना महामारी जैसे मुद्दों से निपटने में सहायता करेगा। उन्होंने कहा, "हमें वर्तमान त्रि-आयामी संकटों से निपटने के लिए और सतत विकास लक्ष्यों को बचाने के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण अपनाना जरूरी है।


Similar Post
-
बेंगलुरु से लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार
कोल्लम (केरल), शनिवार, 22 मार्च 2025। बेंगलुरु से लाखों रुपये मूल ...
-
त्रिपुरा में प्रतिबंधित याबा की 5.5 करोड़ रुपये की गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार
अगरतला, शनिवार, 22 मार्च 2025। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प ...