सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, बुधवार, 13 अप्रैल 2022। ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। भारद्वाज ने राघव चड्ढा का स्थान लिया है जो मार्च में राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। जल बोर्ड ने ट्वीट किया, ‘‘श्री सौरभ भारद्वाज ने आज दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला। डीजेबी उनका स्वागत करता है और उनके नेतृत्व में नयी उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद करता है।’’ चड्ढा ने 2019 में आप के दिल्ली में सत्ता में लौटने के बाद डीजेबी के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। डीजेबी उपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए चड्ढा ने पड़ोसी राज्यों से यमुना में प्रदूषित जल बहाने, नदी के पानी में अमोनिया की अत्यधिक मात्रा और नदी में अशोधित जल से जुड़े मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया था।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...