दिल्ली दंगा मामले में हथियार की आपूर्ति करने का आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली, शुक्रवार, 08 अप्रैल 2022। उत्तरपूर्वी दिल्ली में दो साल पहले हुए दंगों के आरोपियों में से एक आरोपी को हथियार की आपूर्ति करने के आरोप में 34 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी बाबू वसीम के तौर पर की गयी है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (विशेष शाखा) जसमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को खुफिया सूचना मिली थी कि वसीम शाम छह बजे अपने किसी जानकार से मिलने ताहिरपुर आने वाला है। इसके बाद एक योजना बनाकर राजीव गांधी सुपर स्पैशेलिटी हॉस्पिटल के समीप उसे पकड़ लिया गया।
डीसीपी ने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि वसीम हथियार आपूर्तिकर्ता है और उसने एक दशक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न गैंगस्टर और अपराधियों को हथियार तथा गोला-बारुद देने की बात कबूल की है। डीसीपी के अनुसार, वसीम ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने शाहरुख खान उर्फ पठान को एक पिस्तौल दी थी। खान को 2020 में जाफराबाद इलाके में दिल्ली दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तानते हुए देखा गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था, जिसके बाद वसीम फरार हो गया था।
पुलिस ने बताया कि वसीम ने उन्हें बताया है कि उसने पिछले ढाई साल में दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों तथा हथियार तस्करों को 250 से अधिक आग्नेयास्त्रों की आपूर्ति की है। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में हत्या, गोलीबारी के कारण हुई हत्या और हत्या की कोशिश समेत सात आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया था। पुलिस ने बताया कि दिल्ली में अन्य दंगाइयों को आग्नेयास्त्र देने में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उत्तरपूर्वी दिल्ली में नागरिकता (संशोधन) कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा के बाद 24 फरवरी 2020 को दंगे भड़क गए थे, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गयी थी और 700 से अधिक घायल हो गए थे।
Similar Post
-
माकपा नेता समेत दो लोग प्रदर्शनकारी चिकित्सकों पर हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। माकपा के नेता कलातन दासगुप्ता ...
-
जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के कैम्प में किया हमलासुकमा
सुकमा, शनिवार, 14 सितम्बर 2024। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्स ...