मप्र : नदी में डूबने से तीन लड़कों की मौत

सिवनी, मंगलवार, 05 अप्रैल 2022। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हिर्री नदी में तीन किशोरों की कथित तौर पर डूबने से मौत हो गई। बरघाट पुलिस थाने के प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने मंगलवार को बताया है कि यह घटना सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बरघाट थाना अंतर्गत जेवनारा गांव के पास सोमवार शाम को हुई। शर्मा ने बताया कि ये तीनों एक अन्य दोस्त के साथ पिकनिक मनाने जेवनारा के पास हिर्री नदी गए थे और शाम करीब चार बजे वह दोस्त कुछ खाने पीने का सामान लेने चला गया और ये तीनों नदी में नहाने लगे। उन्होंने बताया कि जब वह दोस्त लौटकर आया तो उसे तीनों नजर नहीं आए और तीनों के कपड़े नदी किनारे मिले, उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों व उनके परिजन को मोबाइल पर दी। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बरघाट पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से किशोरों की तलाश शुरू की गयी। इसके अलावा, सिवनी से होमगार्ड के प्रशिक्षित तैराक भी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे के बाद घटनास्थल से करीब 50 फुट दूर तीनों के शव मिले। शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।


Similar Post
-
दिल्ली में ‘वय वंदना योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
नई दिल्ली, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। दिल्ली सरकार ने सोमवार को ‘आ ...
-
मणिपुर के इंफाल में दो उग्रवादी गिरफ्तार
इंफाल, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले से प् ...
-
झारखंड उच्च न्यायालय ने रिम्स निदेशक को हटाए जाने के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया
रांची, सोमवार, 28 अप्रैल 2025। झारखंड उच्च न्यायालय में राजेंद् ...