तेलंगाना में बस-कार की टक्कर, पांच की मौत

हैदराबाद, सोमवार, 28 मार्च 2022। तेलंगाना के कामरेड्डी जिले में सोमवार को सरकारी सड़क परिवहन निगम की एक बस की एक कार से आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा जख्मी हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मछरेड्डी मंडल में हुई। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य बच्चा दुर्घटना में जख्मी हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Similar Post
-
लक्षद्वीप प्रशासन ने समूचे द्वीप समूह पर छापे मारे
कवरत्ती, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023। लक्षद्वीप प्रशासन के स्वास् ...
-
अफगानिस्तान में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
हेरात, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत मे ...