देश-विदेश की महिला उद्यमी सम्मानित

img

नई दिल्ली, शुक्रवार, 25 मार्च 2022। भारतीय महिला उद्यमी महासंघ ने पाकिस्तान की मरियम खान, बंगलादेश की डा. नादिया बिन्ते अमीन, मालदीव की डा. मरियम शकीला तथा मध्यप्रदेश की नीलम पाटिल, अरुणाचल प्रदेश की डोंगचे यानिक और कर्नाटक की अर्पणा चल्लू एवं एस सुमित्रा समेत देश -विदेश की ऐसी 30 महिलाओं का सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने उद्यम को नयी ऊंचाईयां दी है और समाज की संस्कृति एवं समृद्धि के विकास में योगदान दिया है।

भारतीय महिला उद्यमी महासंघ (एफआईडब्ल्यूई) के छठें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के गुरुवार देर शाम आयोजित समापन समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किये गये। पुरस्कार प्रियदर्शिनी, जीवन पर्यन्त उपलब्धि और असाधारण श्रेणी में प्रदान किये गये। सम्मानित महिलाओं को पुरस्कार स्वरुप शॉल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिये गये। तीन दिन तक चले इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया गया।

भारतीय महिला उद्यमी महासंघ की अध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने कहा कि तीन दिन तक चले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत और विदेशों से 200 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया। इन महिलाओं ने उद्यमी मालदीव, बंगलादेश, श्रीलंका, सिंगापुर, नाईजीरिया, नेपाल और पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में कोरोना महामारी के पश्चात के उद्योगों की चुनाैतियों पर गंभीरता से विचार किया गया। काेरोना महामारी उद्याेग परिवेश में भारी बदलाव किया है। नये उद्यमियों के लिए नये अवसर तो सामने आये हैं, साथ ही नयी चुनौतियां भी उभरी हैं। पूरी परिस्थितियों को समग्रता में समझकर आगे बढ़ना होगा। इसके लिए भविष्य के उद्योगों को नीति निर्माण, नियोजन और क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि महामारी ने छोटे उद्योगों के लिए नयी चुनौतियां खड़ी की हैं। इनसे निपटने के लिए उद्यमियों को नये तरीके, नयी प्रणाली और नयी रणनीति अपनानी होगी। छोटे उद्योगों लिए सरकार की कई योजनाओं और कार्यकमों का उल्लेख करते हुए अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है।

इससे पहले उपाध्यक्ष पूनम कुमार मल्हाेत्रा ने कहा कि सम्मेलन की मुख्य विषयवस्तु ‘मिशन पाॅसिबल’ है। महामारी के दाैरान महिला उद्यमियों की ताकत दिखायी है। इसमें डिजिटल और सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। महिला उद्यमियों ने इस मुश्किल समय में तेजी से नयी तकनीक और परिवर्तनों को अपनाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने छोटे उद्योगों विशेष महिला उद्यमियों के समक्ष नयी चुनौतियां खड़ी की हैं जिनसे निपटने के लिए समग्र दृष्टिकोण और नयी रणनीतियां अपनाने की जरूरत है। सम्मेलन में डिजिटल मार्केटिंग और बाजार रणनीति पर जोर दिया गया। महिला उद्यमियों ने अपने कारोबार के अनुभव भी साझा किये।

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement