बुखारेस्ट से छह राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुँचे

img

जयपुर, रविवार, 06 मार्च 2022। यूक्रेन से भारतीयों को भारत पहुँचाने का काम तीव्र गति से जारी है। इसी क्रम में फ़्लाइट  IX 1202 रात्रि 12ः51 पर 182 भारतीयों को लेकर मुम्बई पहुँची, जिसमें 6 राजस्थानी विद्यार्थी थे। कुल 5 विद्यार्थी नेहा साहा, अविनाश गाबा, कार्तिक गौतम, आकाश पाराशर, महेंद्र कुमार को गो-एयर की फ़्लाइट नंबर G8-390 से 05ः45 बजे मुंबई से जयपुर भेजा गया है। यह फ़्लाइट 07ः55 बजे जयपुर पहुंची। यह विद्यार्थी जोधपुर, कोटा, श्री गंगा नगर व नागौर के हैं। इसके अतिरिक्त एक अन्य विद्यार्थी सिरोही के प्रियदर्शन सिंह को अपने रिश्तेदार साथ ले गए। सभी छात्र वतन वापसी पर बेहद प्रसन्न हैं।राज्य सरकार के प्रति उन्होंने आभार जताया एवं उनके द्वारा किये जा रहे प्रबंधों पर बेहद खुशी ज़ाहिर की। यह जानकारी राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक श्री मनोज तिवारी ने दी। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement