तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम के आवास पर ईडी का छापा

चेन्नई, बुधवार, 23 अक्टूबर 2024। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 2011-16 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम के आवास पर बुधवार को छापा मारा। वैथिलिंगम के राज्य के तंजावुर जिले में ओराथानाड के पास स्थित आवास पर छापे मारे गये। इसके अलावा, चेन्नई में एमएलए हॉस्टल में उनके कमरे पर भी छापेमारी की गई। गौरतलब है कि 2017 में पार्टी प्रमुख जे जयललिता के निधन और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के विभाजन के बाद श्री वैथिलिंगम ने पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम का समर्थन किया था। तब से वह श्री पनीरसेल्वम के साथ हैं। बाद में, 2022 में पार्टी की आम परिषद में दोनों को अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया। वे 2021 के विधानसभा चुनावों में चौथी बार ओराथानाड से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए। इससे पहले वे 2001, 2006 और 2011 में लगातार तीन बार इस सीट से जीते थे।


Similar Post
-
वे हमें बांटना चाहते हैं : ममता ने भाजपा और आरएसएस पर किया हमला
कोलकाता, रविवार, 20 अप्रैल 2025। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मम ...
-
केरल में ईसाईयों ने उत्साह के साथ ईस्टर मनाया
तिरुवनंतपुरम, रविवार, 20 अप्रैल 2025। केरल में ईसाइयों ने रविवा ...
-
संभल में ‘गाजा मुक्त, फलस्तीन मुक्त’ पोस्टर लगने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
संभल (उप्र), रविवार, 20 अप्रैल 2025। संभल जिले के बनियाठेर थाना इ ...