पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में तीन की मौत

img

तमलुक (पश्चिम बंगाल), शुक्रवार, 04 मार्च 2022। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के मरिशदा में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 116-बी पर एक ट्रक और पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले लोगों की निगरानी करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम की और पुलिस वाहन में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि मरिशदा पुलिस थाने के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रक दीघा से नंदकुमार की तरफ जा रहा था, जबकि पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी। अधिकारी के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने कांठी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सड़क पर डटे लोगों को हटाने की कोशिश करते समय दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement