पश्चिम बंगाल में सड़क हादसे में तीन की मौत

तमलुक (पश्चिम बंगाल), शुक्रवार, 04 मार्च 2022। पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के मरिशदा में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 116-बी पर एक ट्रक और पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले लोगों की निगरानी करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम की और पुलिस वाहन में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि मरिशदा पुलिस थाने के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रक दीघा से नंदकुमार की तरफ जा रहा था, जबकि पिकअप वैन विपरीत दिशा से आ रही थी। अधिकारी के अनुसार, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने कांठी अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सड़क पर डटे लोगों को हटाने की कोशिश करते समय दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।


Similar Post
-
राहुल गांधी करेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 'पदयात्रा'
- चिंतन शिविर में कांग्रेस ने बनाया खास प्लान
उदय ...
-
प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में लगी आग, शीतलन की प्रक्रिया जारी
नई दिल्ली, रविवार, 15 मई 2022। उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क ...
-
राजनीति संबंधी समन्वय समिति की बैठक में मुद्दों का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला गया: थरूर
उदयपुर, रविवार, 15 मई 2022। कांग्रेस के यहां आयोजित चिंतन शिविर ...