31 दिसम्बर के बाद नियुक्त शिक्षकों की सेवा में ग्रीष्म अवकाश की गणना जारी- शिक्षा मंत्री

जयपुर, गुरुवार, 03 मार्च 2022। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में स्पष्ट किया कि प्रदेश में 31 दिसम्बर के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों की सेवा में ग्रीष्म अवकाश की गणना की जा रही है। डॉ. कल्ला प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गये पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि जयपुर जिले के शिक्षकों के पेंशन प्रकरणों में तकनीकी त्रुटि के कारण दिक्कत आ रही है, लेकिन इसको ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी सोनी के प्रकरण में बताया कि इनका 2 मार्च 2022 को पीपीओं जारी कर दिया गया तथा ग्रीष्म अवकाश को सेवा की गणना में शामिल करने तथा रिकवरी के सम्बन्ध में अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही के आदेश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि इस आदेश के बाद जयपुर जिलें में भी ऎसे प्रकरणों में सेवा अवकाश की गणना कर कार्रवाई की जायेगी।
इससे पहले विधायक श्री रामलाल शर्मा के मूल प्रश्न के जवाब में डॉ. बी.डी.कल्ला ने बताया कि जिला जयपुर में विगत 2 वर्षाे में संस्कृत शिक्षा विभाग के अधीन 22 तृतीय श्रेणी शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि उक्त शिक्षकों में से 01 तृतीय श्रेणी शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी सोनी, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, बन्धा बस्ती, वार्ड नं. 67, जयपुर से दिनांक 30.06.2021 को सेवानिवृत्त हुई थी। उनका ग्रीष्मावकाश वेतन आहरित करने के संबंध में पेंशन विभाग द्वारा लगाये गये आक्षेप की पूर्ति की जाकर संकुल प्रभारी (कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी) द्वारा पेंशन प्रकरण पेंशन विभाग को भिजवाया जा चुका है। डॉ. कल्ला ने बताया कि संकुल प्रभारी (कार्यालयाध्यक्ष एवं आहरण वितरण अधिकारी) द्वारा नियमानुसार परीक्षण करवाकर आक्षेपों की पूर्ति पश्चात पेन्शन प्रकरण निदेशक, पेंशन विभाग, राजस्थान, जयपुर को प्रेषित कर दिया है। उन्होंने आदेश की प्रति सदन के पटल पर रखी।


Similar Post
-
लक्षद्वीप प्रशासन ने समूचे द्वीप समूह पर छापे मारे
कवरत्ती, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023। लक्षद्वीप प्रशासन के स्वास् ...
-
अफगानिस्तान में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
हेरात, गुरुवार, 28 सितम्बर 2023। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत मे ...