हरियाणा के कई जिलों को उनके कोटे की ऑक्सीजन नहीं मिल रही है: सुरजेवाला

हिसार, मंगलवार, 18 मई 2021। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संदर्भ में चिंता प्रकट करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के कई जिलों को उनके कोटे के अनुपात में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से अधिक सक्रिय मामले हैं, लेकिन प्रदेश को रोजाना सिर्फ 282 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जा रही है तथा इसकी वास्तविक उपलब्धता 225 मीट्रिक टन से ज्यादा नहीं है।
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि हरियाणा में सभी 12 जिलों को ऑक्सीजन की पूरी आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने बरवाला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह भेदभाव क्यों है? उन मरीजों को भी सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है जिन्हें घर पर ऑक्सीजन की जरूरत है।’’ सुरजेवाला ने दावा किया कि ज्यादातर शहरों में सरकार उन मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रही है जो कोरोना की बजाय किसी अन्य बीमारी की चपेट में हैं।


Similar Post
-
छेड़खानी के मामले में श्रीकांत त्यागी को राहत नहीं, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
नई दिल्ली, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। नोएडा में पिछले दिनों सुर्खि ...
-
आयकर विभाग ने कारखाने में मारा छापा, 390 करोड़ की संपत्ति की जब्त
जालना, गुरुवार, 11 अगस्त 2022। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालन ...
-
महाराष्ट्र में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई
- बिजनेसमैन के ठिकानों से मिला 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना