कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण

बेल्लारी (कर्नाटक), बुधवार, 21 अक्टूबर 2020। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को प्रदेश के दो जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और कहा कि अधिकारियों के साथ इस संबंध में चर्चा के बाद अतिरिक्त कोष जारी किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, बाढ़ प्रभावित जिलों के लिये पहले ही कोषजारी किया जा चुका है और अधिकारियों के साथ बैठक के बाद और धन जारी किया जाएगा। प्रदेश के विजयपुरा एवं कलबुर्गी में पिछले हफ्ते बारिश के बाद हुयी क्षति का आकलन करने के लिये हवाई सर्वेक्षण पर रवाना होने से पहले जिंदल विजयनगर हवाईअड्डे पर वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। हवाई सर्वेक्षण के दौरान येदियुरप्पा के साथ गृह मंत्री वासवराज बोम्मई, पशुपालन मंत्री प्रभु चौहान और कर्नाटक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त मनोज राजन भी मौजूद थे।
महाराष्ट्र से निकलने वाली कृष्णा की सहायक नदी भीमाके जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से हुयी बारिश के कारण विजयपुरा, कलबुर्गी, यादगीर एवं रायचूर जिलों में भारी तबाही हुई है। येदियुरप्पा ने कहा कि भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण कलबुर्गी एवं विजयपुरा जिलों के कई गांवों में भारी दिक्कत हुयी है जिससे फसल तबाह और घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की रिपोर्ट के बाद एक केंद्रीय दल इसका निरीक्षण करेगा जिसमें चार से पांच दिन का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा हालात से अवगत हैं और उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...