नोएडा में सड़क हादसों में दो पैदलयात्रियों समेत तीन लोगों की मौत
नोएडा (उप्र), बुधवार, 28 जनवरी 2026। नोएडा में सड़क हादसों में दो पैदल यात्रियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। फेस-2 के थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीती रात सेक्टर 81 के पास महेश प्रसाद (40) पैदल जा रहे थे, तभी एक अज्ञात कार उन्हें टक्कर मार दी और वह उछलकर सड़क किनारे लगे डिवाइडर से जा टकराये। सिंह ने बताया कि पुलिस उन्हें एक सरकारी अस्पताल में ले गयी जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गेझा गांव के पास बीती रात 32 वर्षीय एक अन्य अज्ञात युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इस बीच नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में बीती रात एक कॉलेज बस की टक्कर में एक मोटरसाइकिलसवार की मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को कृष्ण कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके चाचा नितिन कुमार अपनी मोटरसाइकिल से एल जी गोल चक्कर की तरफ जा रहे थे, तभी आईआईएमटी कॉलेज के पास एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके पर उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Similar Post
-
अलग रास्ता चुना, लेकिन रिश्ते नहीं तोड़े : उद्धव ठाकरे ने अजित पवार की मौत पर शोक जताया
मुंबई, बुधवार, 28 जनवरी 2026। शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ...
-
अजित पवार की मृत्यु के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री ने गोवा दौरा रद्द किया
पणजी, बुधवार, 28 जनवरी 2026। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि महाराष् ...
-
चीनी वीजा मामला : अदालत ने कार्ति चिदंबरम की याचिका पर सीबीआई से जवाब तलब किया
नई दिल्ली, बुधवार, 28 जनवरी 2026। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित च ...
