निमरत कौर ने 'एयरलिफ्ट' के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया

img

अभिनेत्री निमरत कौर ने बृहस्पतिवार को अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' की रिलीज के 10 साल पूरे होने पर पुरानी यादों को ताजा करते हुए उससे जुड़ी कई तस्वीरें साझा कीं। अक्षय कुमार भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे और इसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया था। यह फिल्म भारत के सबसे बड़े नागरिक बचाव अभियान पर आधारित है, जिसके तहत 1990 में इराक द्वारा कुवैत पर किए गए आक्रमण के दौरान व्यवसायी मथुन्नी मैथ्यूज ने 1,70,000 भारतीयों को बचाया था। फिल्म में अमृता कात्याल का किरदार निभाने वालीं कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें फिल्म के पोस्टर और सेट से जुड़ी कुछ पर्दे के पीछे की तस्वीरें भी शामिल हैं।

अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ''आज से 10 साल पहले, यह जादुई फिल्म रिलीज हुई थी। संगीत, वो पल, वो प्यार लगातार बढ़ता जा रहा है - और मेरी कृतज्ञता भी।'' 22 जनवरी 2016 को रिलीज हुई इस फिल्म में फेरिना वजीर, कुमुद मिश्रा और पूरब कोहली ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं। कौर ने हाल ही में 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में काम किया जो 21 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हुई। राज और डीके द्वारा निर्मित इस सीरीज में सात एपिसोड हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी और प्रियमणि मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही जयदीप अहलावत, आश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement