‘बॉर्डर-2’ के साथ रिलीज होगा ‘धुरंधर-2’ का टीजर

img

जियो स्टूडियोज पूरी कोशिश कर रहा है कि ‘धुरंधर’ का बज कायम रहते हुए ही इसके पार्ट-2 का प्रोमोशन शुरू कर दिया जाए। फिल्म का पहला पार्ट ऐतिहासिक कलेक्शन करते हुए लगातार थिएटर्स में टिका हुआ है। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर यह फिल्म अभी तक 1200 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है और अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही फिल्म के पार्ट-2 का टीजर रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और खबर है कि इसी महीने टीजर थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

खबर है कि बॉर्डर-2 के साथ ही जियो स्टूडियोज धुरंधर-2 का टीजर रिलीज करेगा। यानी अगर आप बॉर्डर-2 देखने जा रहे हैं, तो समय से थिएटर पहुंचने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि इस बात की काफी संभावना है कि आपको फिल्म से पहले धुरंधर-2 का टीजर देखने को मिल जाए। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, मकसद थिएटर्स में फिल्म देखने आने वालों के मन में रिलीज की तारीख को फिर से बढ़ाना है। बता दें कि बॉर्डर-2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement