'चिकिरी चिकिरी’ गाना 5 भाषाओं में यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज़ पार
रामचरण की आने वाली फिल्म पेड्डी घोषणा के पल से ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। चाहे इसका अनाउंसमेंट वीडियो हो, फर्स्ट-लुक पोस्टर्स हों या फिर टीज़र के छोटे-छोटे स्निपेट्स, हर अपडेट ने ऑनलाइन एक्साइटमेंट को और बढ़ाया है। 2026 की सबसे बड़ी पैन-इंडिया रिलीज़ में से एक मानी जा रही यह फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। नवंबर की शुरुआत में रिलीज़ हुआ इसका गाना चिकिरी चिकिरी इस दीवानगी को और आगे ले गया, जहां यह एनर्जेटिक और जोशीला ट्रैक आते ही लिस्नर्स का दिल जीतने में कामयाब रहा और दुनियाभर के म्यूज़िक चार्ट्स पर तेज़ी से चढ़ता चला गया।
रिलीज़ होते ही इस गाने ने इतिहास रच दिया। सिर्फ 24 घंटे में 46 मिलियन व्यूज़ हासिल कर यह साल के सबसे ज़्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले ट्रैक्स में शामिल हो गया। अब चिकिरी चिकिरी ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जो यूट्यूब पर कई भाषाओं में 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पार कर चुका है, साथ ही 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स के साथ इसकी जबरदस्त लोकप्रियता लगातार कायम है।
Similar Post
-
सनी देओल ने फैंस का जताया आभार
वार ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा ...
-
एटली के लिए ‘लकी चार्म’ हैं दीपिका पादुकोण
जानेमाने निर्देशक एटली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ‘लकी ...
-
पुलकित सम्राट ने 'ग्लोरी' के साथ नए लीग में रखा कदम, कहा "मेरे लिए यह एक ड्रीम कैरेक्टर है”
पुलकित सम्राट अपने करियर के एक अहम मोड़ पर खड़े हैं। फिलहाल वे अपनी ...
