गांधी टॉक्स में विजय सेतुपति के साथ नजर आयेगीं अदिति राव हैदरी
बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ पहली बार काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की। अदिति राव हैदरी ने बताया कि इससे पहले भी उनके और विजय सेतुपति के साथ काम करने की बातें बनी थीं, लेकिन किसी न किसी वजह से वो प्रोजेक्ट्स नहीं बन पाए। उन्होंने कहा, "हम कुछ फिल्मों में लगभग साथ काम करने वाले थे, लेकिन हर बार कुछ न कुछ हो गया और बात आगे नहीं बढ़ पाई।" अदिति राव हैदरी ने कहा, मुझे खुशी है कि ये एक बहुत अलग और खास फिल्म 'गांधी टॉक्स' के साथ हुआ।"
अदिति ने बताया कि यह फिल्म उनके लिए जितनी चुनौतीपूर्ण थी, उतनी ही रोमांचक भी। उन्होंने कहा, "इस फिल्म में आप बस शांत रहते हैं, देखते हैं और महसूस करते हैं। बिना डायलॉग के भी भावनाएं ज़ाहिर करनी होती हैं यही इसकी खूबसूरती है।" अदिति की फिल्मों का चुनाव हमेशा गहराई और सच्चाई से भरे किरदारों पर टिका रहता है।
उन्होंने इस बारे में कहा,"मेरे अंदर का पाँच साल का बच्चा आज भी ज़िंदा है जो सपने देखता है, उन पर भरोसा करता है और उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है।" यही सकारात्मक सोच उन्हें सही कहानियां चुनने के लिए प्रेरित करती है। मुझे अच्छे स्क्रिप्ट्स अक्सर नहीं मिलतीं, लेकिन मैं उनका इंतज़ार करती हूं और उन निर्देशकों का भी, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं। मैं शिकायत नहीं करती, क्योंकि वो मौके आखिरकार आते ही हैं। फिल्म 'गांधी टॉक्स' 30 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा अदिति के पास इम्तियाज़ अली की फिल्म 'ओ साथी रे' भी है, जिसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल और अविनाश तिवारी नज़र आएंगे।
Similar Post
-
सनी देओल ने फैंस का जताया आभार
वार ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ता जा ...
-
एटली के लिए ‘लकी चार्म’ हैं दीपिका पादुकोण
जानेमाने निर्देशक एटली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ‘लकी ...
-
पुलकित सम्राट ने 'ग्लोरी' के साथ नए लीग में रखा कदम, कहा "मेरे लिए यह एक ड्रीम कैरेक्टर है”
पुलकित सम्राट अपने करियर के एक अहम मोड़ पर खड़े हैं। फिलहाल वे अपनी ...
